#2 रायबैक
एक और सुपरस्टार जिसे कभी उनके हिसाब से ज्यादा मौका नहीं मिला वो रायबैक हैं। रायबैक को शुरुआत में बिग गाए की तरह आंका जा रहा था जो लड़ना ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन उनके योग्यता को WWE ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकी। उनके डिमाइज़ का सबसे बड़ा कारण बैकस्टेज पॉलिटिक्स रहा। रायबैक अपने पूरे करियर में केवल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ही जीत सके। उनका कैच फ्रेज फ़ीड मी मोर दर्शकों को काफी पसंद आया और डोमिनेटिंग सुपरस्टार के तौर पर उन्हें काफी पहचान मिली। इसके बावजूद द नेक्सस और कर्टिस एक्सेल को छोड़ कर उनके पास कुछ ख़ास नहीं है। अगर वे एटिट्यूड एरा में रहे होते तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा होता। उनकी काबिलियत से काफी व्यूअर्शिप मिलती। स्टोन कोल्ड या मिक फोली के साथ उनका फिउड को दर्शकों ने काफी पसंद किया होता।