#1 शेमस
Ad
WWE में डेब्यू करने के बाद से शेमस काफी प्रभावशाली दिखे हैं। इस आयरिश सुपरस्टार ने तीन बार WWE चैंपियनशिप और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के साथ-साथ किंग ऑफ़ द रिंग,मनी इन द बैंक और रॉयल रम्बल जीता है। कई मेन इवेंट और शोज में मुख्य तौर से आकर्षण का केंद्र रहने के बावजूद शेमस ने धीरे-धीरे अपना चमक खो दी। जिस तरीके से वे फिउड को आगे ले जाते हैं ऐसा लगता है जैसे वे अगर एटिट्यूड एरा के बहुत बड़े सुपरस्टार होते। रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए अगर शेमस और द रॉक के बीच एक शानदार मुकाबला होता। लेखक: राजर्षि बनर्जी, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor