साल 2020 अब कुछ ही हफ्तों में समाप्त हो जाएगा और सभी की नजरें अगले साल होने वाले WWE रॉयल रंबल पीपीवी पर टिकी होंगी। रॉयल रंबल ना केवल एक दिलचस्प इवेंट है बल्कि यहीं से रेसलमेनिया की स्टोरीलाइंस की शुरुआत होती है।नया सीजन, नए प्लान, नई स्टोरीलाइंस और कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी रॉयल रंबल में देखी जाती रही है। इसी इवेंट की मदद से कई रेसलर्स बहुत बड़े-बड़े सुपरस्टार बने हैं, जिसका हालिया उदाहरण ड्रू मैकइंटायर हैं, जिनका रॉयल रंबल 2020 जीतने के बाद करियर रफ्तार पकड़ चुका है।ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ कीरॉयल रंबल से पूर्व कई स्टार्स को बड़ा पुश मिलना शुरू हो सकता है, जिससे उन्हें 2021 के सबसे उभरते हुए रेसलर्स में से एक बनाया जा सके। तो आइए डालते हैं नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रॉयल रंबल 2021 से पहले बड़े पुश की सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब बड़े WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएWWE Raw सुपरस्टार कीथ ली View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली को इसी साल NXT से WWE की रेड ब्रांड में लाया गया था। रॉ में आने के कारण उन्हें कैरियन क्रॉस के खिलाफ NXT चैंपियनशिप को भी हारना पड़ा। NXT में ली बड़े फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उनका मेन रोस्टर में भी उनका वही कैरेक्टर कायम है।मेन रोस्टर में आने के तुरंत बाद उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड की मदद से बड़ा पुश देने की कोशिश की गई। लेकिन ऑर्टन की WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दुश्मनी शुरू होने के बाद ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन के दुश्मन बने। View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)अब हालिया रॉ एपिसोड में उन्होंने TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच पाने के लिए ट्रिपल थ्रेट नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बना ली है। ली का कैरेक्टर दिलचस्प है, इन रिंग स्किल्स बेहतरीन हैं और बड़े फ्यूचर स्टार बनने में पूरी तरह सक्षम हैं। इसलिए WWE को उन्हें जल्द से जल्द बड़ा पुश देना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एलिस्टर ब्लैक को NXT में वापसी करनी चाहिए