4- WWE लैजेंड डस्टी रोड्स ने वॉरगेम्स मैच की शुरुआत की
WWE ने हाल ही में NXT टेकओवर वॉरगेम्स का आयोजन किया था और यह पीपीवी फैंस को काफी पसंद आया था। वॉरगेम्स मैच कराने का आईडिया डस्टी रोड्स का था और उनके मन में वॉरगेम्स मैच कराने का आईडिया तब आया जब वह WCW का हिस्सा हुआ करते थे और इस मैच का आईडिया उन्हें Mad Max: Beyond the Thunder Dome देखते वक्त आया था।
वॉरगेम्स मैच का सबसे पहला आयोजन द ग्रेट अमेरिकन बैश 1987 में देखने को मिला था जहां डस्टी रोड्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर द फोर हॉर्समेन को हराया था।
3- ट्रिपल एच ने WWE में एलिमिनेशन चैंबर मैच कराने का आईडिया दिया
WWE में एलिमिनेशन चैंबर का आयोजन एरिक बिशफ ने कराया था, हालांकि, इस मैच को कराने का आईडिया ट्रिपल एच ने दिया था। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने बैकस्टेज पेपर पर स्टील केज बनाकर इस मैच का आईडिया दिया और इस मैच के नियमों से अवगत कराया था।
इसके बाद सर्वाइवर सीरीज 2002 में हुए पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच में ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको, रॉब वैन डैम, केन और बुकर टी के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। शॉन माइकल्स पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।