गोल्डबर्ग (Goldberg) की WWE में वापसी हो चुकी है और वह SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, गोल्डबर्ग ने साल 2023 तक के लिए WWE के साथ डील साइन किया है और उन्हें हर साल दो मैच लड़ने हैं। आपको बता दें, वर्तमान रोस्टर में मौजूद अधिकतर सुपरस्टार्स के साथ गोल्डबर्ग का मुकाबला नहीं हो पाया है। हालांकि, गोल्डबर्ग के आने वाले मैच तकनीकी रूप से उतने बेहतरीन मैच नही होंगे लेकिन उनके मैच एंटरटेनिंग जरूर होंगे।गोल्डबर्ग के आने वाले मैचों के विजेता का अभी से अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है और ऐसा इसलिए है क्योंकि गोल्डबर्ग WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर और द फीन्ड जैसे सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग को रिटायर होने से पहले जरूर मैच लड़ना चाहिए।5- WWE में गोल्डबर्ग vs कीथ ली का मुकाबला जरूर होना चाहिएKEITH LEE IS BACK!#WWERaw pic.twitter.com/lNti1nNzXS— WWE (@WWE) July 20, 2021अगर गोल्डबर्ग के WWE में पिछले दो वापसी पर गौर किया जाए तो दोनों बार ही वह कीथ ली की हार के बाद नजर आए थे। आपको बता दें, गोल्डबर्ग पहली बार कीथ ली के ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारने के बाद नजर आए थे जबकि दूसरी बार वह हाल ही में Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ कीथ ली की हार के बाद नजर आए थे। WWE इस एंगल का इस्तेमाल करके इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकती है।The All Mighty Open Challenge has been answered by @RealKeithLee!KEITH LEE returns to action NEXT on #WWERaw! pic.twitter.com/frkHzhEA5M— WWE (@WWE) July 20, 2021इस वक्त कीथ ली के पास ज्यादा मोमेंटम नहीं है लेकिन कुछ बड़ी जीत के जरिए वह खुद को एक बार फिर बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड कर लेंगे। बॉबी लैश्ले को भी लाना के साथ स्टोरीलाइन के दौरान काफी नुकसान हुआ था लेकिन वर्तमान समय में वह WWE चैंपियन बन चुके हैं। देखा जाए तो कीथ ली और गोल्डबर्ग दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और अगर इस मैच में कीथ ली, गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें WWE का अगला बड़ा स्टार बनने में मदद मिलेगी।