#4 द अल्टीमेट वारियर ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं
विंस मैकमैहन और इनके बीच काफी तनाव रहा। ये दोनों एक स्तर पर नहीं सोच पाए और यही वजह है कि द अल्टीमेट वारियर रिंग में कम नजर आए और रिंग के बाहर विंस से लड़ाई करते हुए ज्यादा दिखाई दिए। ये एक ऐसे रेसलर हैं जिनके सम्मान में WWE ने एक अवार्ड की घोषणा की हुई है और जिसे हर साल WrestleMania के दौरान दिया जाता है।
ये बात और है कि इन्होंने रिंग में कम काम किया लेकिन जब भी काम किया तो बेहद अच्छा काम किया। 1988 में ये ब्रूटस बीफकेक की जगह पर आए और इन्होंने WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इन्होंने 1989 में रिक रुड से WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती, और 1990 में रिक रुड को हराकर WWF हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। 91 में ये हल्क होगन के साथ थे जबकि इनके विरोधी थे सार्जेंट स्लाटर, कर्नल मुस्तफा और जनरल अदनान। रिंग में ये भले ही काम कर रहे थे लेकिन रिंग के बाहर इनका विंस से झगड़ा चल रहा था।
1992 में ये रैंडी सैवेज के साथ एक मैच का हिस्सा थे जिसमें जीतने वाले को WWF चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलता पर वारियर काउंट आउट से मैच को जीतने के बावजूद चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे। ये एक बहुत बुरा प्रभाव था क्योंकि फैंस और वारियर ये जानते थे कि विंस ने पैसे के मतभेद को इस नतीजे का कारण बनाया है।