2- जैफ हार्डी
जैफ हार्डी WWE के सबसे सफल टैग टीम और सिंगल्स सुपरस्टार है। हार्डी 1999 के दौरान बेथ ब्रिट के साथ रिलेशन में आए थे और वो लगभग 10 सालों तक साथ में रहे। दरअसल, अक्टूबर 2010 में हार्डी ने बताया कि वो पिता बन गए हैं।
इसके बाद मार्च 2011 में उन्होंने शादी कर ली। साथ ही 2015 में उनकी एक और बेटी का जन्म हुआ। खैर, हार्डी ने पिता बनने के कुछ महीनों बाद शादी करने का निर्णय लिया।
Edited by Ujjaval Palanpure