स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- WWE रेसलमेनिया 19
Ad
Ad
एटीट्यूड एरा के समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हुआ करते थे। ऑस्टिन इससे पहले रेसलमेनिया 15 और 17 में रॉक को मात दे चुके थे। रेसलमेनिया 19 में दोनों-एक बार फिर आमने-सामने आए, जो ऑस्टिन का आखिरी मैच भी रहा।
जिम रॉस ने उस समय को याद करते हुए बताया कि मैच से पिछली रात ऑस्टिन बीमार होने के कारण अस्पताल में दाखिल रहे थे। अगर ऑस्टिन बीमार ना होते तो द रॉक के खिलाफ उनका मैच WWE रेसलमेनिया 19 को मेन इवेंट करने वाला था।
Edited by Aakanksha