द मिज़
साल 2015 के फरवरी के महीने में पूरे WWE लॉकर रूम ने बाहर आकर WWE नेटवर्क की वर्षगांठ को सेलिब्रेट किया था। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने सभी फैंस का धन्यवाद देकर इस सैगमेंट की शुरुआत की।
द उसोज़ केक को अपने हाथ में लिए खड़े थे। इस बीच द मिज़ ने भी 2 शब्द कहे लेकिन इससे पहले वो अपनी बात पूरी कर पाते जे और जिमी उसो ने केक को उनके मुंह पर फेंक कर मारा।
Edited by Aakanksha