ट्रिपल एच
14 बार के WWE चैंपियन ट्रिपल एच का जन्म 29 जुलाई 1969 को हुआ था। साल 2009 में उनकी उम्र 40 हुई और उनके जन्म दिवस के खास मौके पर एक खास सैगमेंट का आयोजन हुआ।
विंस मैकमैहन, बिग शो और क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज उस समय रिंग में मौजूद रहे। लेकिन इससे पहले ट्रिपल एच सभी का धन्यवाद कर पाते, तभी अन्य WWE सुपरस्टार्स ने उनके पूरे चेहरे को केक में लथपथ कर दिया।
Edited by Aakanksha