4- शेमस WWE में लगभग सारी टाइटल्स जीत चुके हैं
हालांकि, शेमस को कभी भी WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक नहीं माना गया लेकिन शेमस कंपनी में लगभग सभी टाइटल्स जीतने की वजह से भविष्य में हॉल ऑफ फेम में शामिल होना डिजर्व करते हैं। आईसी और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया जाए तो कंपनी में मौजूद वह सभी टाइटल्स जीत चुके हैं।
आपको बता दें, शेमस WWE में डेब्यू के 6 महीने के अंदर ही वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हाल ही के समय में ड्रू मैकइंटायर और रिडल सहित कई सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ने के बाद शेमस WrestleMania 37 में यूएस चैंपियन बने थे। इतना बेहतरीन करियर होने की वजह से शेमस जरूर भविष्य में हॉल ऑफ फेमर बनेंगे।
3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स
साशा बैंक्स WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं और वह उन 5 विमेंस स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने WrestleMania को मेन इवेंट किया था। इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में हुआ साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच काफी शानदार था। हालांकि, बियांका को कंपनी में अभी काफी कुछ हासिल करना है लेकिन साशा पहले ही अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं।
आपको बता दें, साशा अपने करियर में 6 बार की विमेंस चैंपियन रहने के अलावा दो बार की विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसके अलावा साशा बैंक्स की इन-रिंग स्किल्स भी काफी कमाल है और वह अपने करियर में बैकी लिंच, बेली जैसी कई स्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच दे चुकी हैं। यही कारण है कि साशा भविष्य में हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल होंगी।