इस वक्त WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की भरमार है जिसमें युवा से लेकर दिग्गज स्टार्स तक शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी कई नए स्टार बनाने में सफल रही है। कई सुपरस्टार्स को WWE में काफी ज्यादा सफलता मिली है और इन सुपरस्टार्स का करियर किसी हॉल ऑफ फेमर के करियर के बराबर है। ये सुपरस्टार्स पहले ही चैंपियनशिप जीत और यादगार लम्हों के जरिए अपनी लैगेसी बना चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े सुपरस्टार के खिलाफ रोमन रेंस का मैच होने पर संदेह, ब्रॉक लैसनर वापसी को हैं तैयार?रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स का हॉल ऑफ फेम में जगह बनाना लगभग तय है। इनके अलावा भी रोस्टर में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने कंपनी में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है कि आने वाले समय में उन्हें जरूर हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका करियर हॉल ऑफ फेम के स्तर का है।5- रे मिस्टीरियो WWE में लैजेंड बन चुके हैंWe Blessed🙏🏼 https://t.co/j3Rs1k3s6x— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) May 22, 2021WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने अपने करियर की शुरूआत 30 साल पहले की थी और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उनका करियर लैजेंडरी है। वह WWE में टॉप सुपरस्टार बने और वर्तमान समय में उनकी लोकप्रियता चरम पर है। आपको बता दें, मिस्टर 619 क्रूजरवेट डिवीजन से लेकर वर्ल्ड टाइटल सीन तक सभी जगह काम कर चुके हैं और इस दौरान वह 3 वर्ल्ड टाइटल्स सहित कई चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जुलाई में क्राउड की वापसी के बाद पुश मिलना बंद हो सकता हैमिस्टीरियो पहले ही कंपनी में अपनी लैगेसी बना चुके हैं और कई युवा स्टार्स उनसे काफी प्रभावित हैं। यही नहीं, 46 साल की उम्र में भी मिस्टीरियो का फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देना हैरान करता है। यही कारण है कि भविष्य में रे मिस्टीरियो को WWE हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि रिटायरमेंट के बाद भी वह कंपनी में बने रहेंगे क्योंकि उनके बेटे डॉमिनिक एक WWE सुपरस्टार बन चुके हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!