2- WWE सुपरस्टार बेली
WrestleMania 36 के बाद WWE सुपरस्टार बेली के हील रन की शुरूआत हो गई थी और बेली करीब एक साल तक SmackDown विमेंस चैंपियन रहने के बाद Hell in a Cell 2020 में शानदार मैच में साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल हार गई थी। इस हार के बाद भी बेली WWE में लोकप्रिय बनी हुई हैं।
बेली हमेशा से ही बेहतरीन परफॉर्मर रही हैं लेकिन पिछले साल वह बड़ी स्टार बनकर उभरी थी। यही नहीं, वह पहली फीमेल ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं और वह अपने करियर के दौरान Raw, SmackDown और NXT चैंपियनशिप जीतने के अलावा टैग टीम चैंपियन भी रह चुकी हैं। WWE में इतने कम समय में इतनी उपलब्धियां हासिल करने की वजह से बेली का करियर हॉल ऑफ फेम के स्तर का बन चुका है।
1- WWE टैग टीम द उसोज
साल 2010 में WWE में डेब्यू करने के बाद से ही द उसोज ने टैग टीम डिवीजन को डोमिनेंट किया है और आपको बता दें, वह अपने करियर में 6 बार के टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। द उसोज रिंग में शानदार हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि वे परफेक्ट टैग टीम हैं।
टैग टीम के अलावा जे उसो ने रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन के दौरान सिंगल्स स्टार के रूप में भी काफी प्रभावित किया था और जिमी उसो को भी सिंगल्स स्टार के रूप में परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है। इतना बेहतरीन करियर होने की वजह से ऐसा लग रहा है कि द उसोज अपने पिता रिकीशी की तरह ही हॉल ऑफ फेम में जगह बना लेंगे।