मंगलवार को हुए WWE ड्राफ्ट के बाद कई सवाल फैंस के मन में उठने लगे हैं, जिसका सवाल आने वाले समय में ही मिल सकता हैं। आने वाले महीनों में रोमांच की कोई भी कमी नहीं होगी और साथ ही में नए टाइटल्स के साथ सबको नए चैम्पियंस भी देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि इस बार WWE ड्राफ्ट में रॉ और स्मैकडाउन में तालमेल बिठाने के लिए, जो मूव्स चले गए, उनमें से कुछ फ़ैसलों ने सबको हैरान कर दिया। दोनों ही रोस्टर्स में स्टार्स की कमी नहीं हैं, लेकिन कुछ गलत और गैर जिम्मेदार फ़ैसलों के कारण कुछ सुपरस्टार्स पर इसका गलत असर जरूर पड़ेगा।
इस बिजनेस और कंपनी के लिए बदलाव जरूरी हैं। अभी भी इस बात पर गौर किया जा रहा हैं कि कौन सा सुपरस्टार स्मैकडाउन में गया और NXT का कौन सा स्टार यहाँ चमक सकता है। ड्राफ्ट में अच्छी बातों के अलावा, कुछ गलत भी हुआ, लेकिन कुछ मूव्स तो ऐसे थी, जिसके लिए बोर्ड कोई भी बहाना नहीं मार सकता।
आइये नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर, जिनके ऊपर ड्राफ्ट से बुरा असर पड़ सकता हैं।
Published 22 Jul 2016, 14:30 IST