Ad
यह कैसे हो सकता हैं कि नाया जैक्स को चुना गया और बेली को ऐसे ही छोड़ दिया गया? ऐसा लगता है कि जब तक NXT को कोई फेस नहीं मिल जाता, जोकि उस रोस्टर को आगे ले जा सके, तब तक बेली वहीं रहेंगी। लेकिन एक न एक ब्रैंड को उन्हें जरूर चुनना चाहिए था। बेली डीवाज़ डिवीजन में वही रुतबा रखती है, जोकि जॉन सीना WWE में रखते है और उन्हें फ्यूचर के लिए ग्रूम करने की जरूरत है। अगर कंपनी बदलाव लाने के लिए गंभीर है और वो फैंस को वापस WWE के साथ जोड़ना चाहती हैं, तो बेली को मेन रोस्टर में जरूर जगह मिलनी चाहिए थी। क्या पता वो बैटलग्राउंड में साशा बैंक्स की जोड़ीदार हो, जिनका सामना टैग टीम मुक़ाबले में शार्लेट और डैना ब्रुक से होगा।
अगर WWE बैंक्स को बेबीफेस बनाने को लेकर गंभीर है, तो निश्चित ही बेली को अभी थोड़ा इंतज़ार और करना होगा। फिर भी ड्राफ्ट में उनका नाम जरूर आना चाहिए था।
Ad
Edited by Staff Editor