डैना ब्रूक
साल 2013 में NXT का हिस्सा बनने के बाद डैना ब्रूक ने 2016 में रॉ में एंट्री की। हालांकि मंडे नाइट में रॉ वह इतनी सफल नहीं हुई जिसकी फैंस को उम्मीद थी। मंडे नाइट रॉ में वह लोवर मिड-कार्ड टैलेंट के रूप में काम कर रही है।
वर्तमान में भी डैना ब्रूक के लिए WWE के पास कोई बुकिंग विकल्प नहीं है। इसके अलावा डैना ब्रूक एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि पहले WWE छोड़ना चाहती थी। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी डैना ब्रूक को रिलीज कर सकती है।
Edited by Ankit Kumar