टायलर ब्रीज़
वर्तमान में टायलर ब्रीज़ कंपनी के सबसे दुर्भाग्यशाली सुपरस्टार हैं। पिछले 4 सालों से कंपनी का हिस्सा बने हुए टायलर ब्रीज को ना तो बड़े मुकाबले मिले और ना ही अच्छी स्टोरीलाइन। टैग टीम के रूप में टायलर ने जरूर अपनी थोड़ी पहचान बनाई थी।
लेकिन अपने टैग टीम पार्टनर के चोटिल होने के बाद उनके पास रॉ में कुछ खास करने के लिए बचा नहीं था। ऐसे में टायलर ब्रीज़ WWE से रिलीज की मांग कर सकते हैं और शायद WWE उन्हें मना भी नहीं करेगी।
Edited by Ankit Kumar