द रिवाइवल
द रिवाइवल की गिनती WWE की सबसे टॉप टैग टीमों से एक के रूप में होती है। वर्तमान में रॉ टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल भी ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की तरह कंपनी की बुकिंग से नाखुश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक द रिवाइवल टैग कंपनी द्वारा टीम डिवीजन को ज्यादा अहमियत ना जाने के नाराज़ हैं।
रैसलमेनिया 35 में द रिवाइवल रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर का मुकाबला करेंगे। इस बात की अफवाहे चल रही हैं कि रैसलमेनिया 35 के द रिवाइवल WWE छोड़कर AEW का हिस्सा बन सकते हैं।
Edited by Ankit Kumar