#4 कर्टिस एक्सेल
एक और बार हम किसी ऐसे सुपरस्टार को इस लिस्ट में डाल रहे हैं जिन्हें इस लिस्ट में होना नहीं चाहिए। कर्टिस एक्सेल एक बहुत ही अच्छे रैसलर हैं और उन्हें एक मिड-कार्ड पुश जरूर मिलना चाहिए। हालांकि ऐसा नहीं होने वाला और ऐसा लगता है कि WWE की क्रिएटिव टीम इन्हें ज्यादा पसंद नहीं करती। ज्यादा सुपरस्टार्स को पॉल हेमन का क्लाइंट बनने का मौका नहीं मिलता। WWE से रिलीज कर देने के बाद का एक्सेल WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक अच्छे कोच बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor