#3 डाना ब्रूक
जब डाना ब्रूक NXT में थीं तब ऐसा लग रहा था कि इन्हें मेन रोस्टर में काफी अच्छा पुश मिलने वाला है। हालांकि अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है। अब ऐसा लगता है कि चीज़ें इनके लिए ऐसी ही रहने वाली है। डाना इस समय टाइटस ओ'नील जिन्हें हम 'टाइटस वर्ल्डवाइड' के नाम से जाने जाते हैं, उनके लिए साइडलाइन वर्क कर रही हैं। इन्हें एक क्लिपबोर्ड पकड़ने से ज्यादा का काम देना चाहिए।
Edited by Staff Editor