#2 मोजो राउली
मोजो राउली की NXT में परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लग रहा था कि वह कभी मेन रोस्टर में नहीं आ पाएंगे। मोजो WWE में अमेरिकन फुटबॉल को छोड़ने के बाद आए थे। यह NFL में भी गए थे जहां वह अनड्राफ्टेड फ्री एजेंट के तौर पर खेल रहे थे। लेकिन हमने इन्हें काफी कम खेलते हुए देखा जिसके बाद इंजरी के कारण इन्हें अपना करियर खत्म करना पड़ा। मोजो राउली सभी चीज़ें जीतना चाहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग इनके लिए सही जगह है।
Edited by Staff Editor