#1 नैविल
नैविल कंपनी में काफी महीनों से नहीं दिखे हैं। नैविल एक बहुत अच्छे परफॉर्मर भी हैं। NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद से ही इनके परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि नैविल किसी छोटी बीमारी से पीड़ित हैं। WWE और नैविल दोनों की तरफ से हमें इनके मौजूदा स्टेटस के बारे में पता नहीं चला है। हम सभी यही उम्मीद करते हैं कि नैविल जिस भी चीज़ का पीछा कर रहे हैं वो उन्हें प्राप्त हो। लेखक- जे. कारपेंटर अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor