#2 अल्बर्टो डेल रियो
WWE में एक समय पर अल्बर्टो डेल रियो रे मिस्टीरियो के अलावा मैक्सिकन कल्चर और रेसलिंग को प्रोमोट करते थे। वो उसका एक बड़ा चेहरा माने जाते थे और चूँकि ये एक रेसलिंग परिवार से आते हैं तो इनके काम को काफी लोग पसंद करते थे। इनकी हाइट और इनकी फुर्ती देखते ही बनती थी।
इसके बाद इन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया। इस दौरान पेज के साथ इनके रिश्ते की खबरें बाहर आने लगी थीं पर फिर पेज इनसे अलग हो गईं। उन्होंने इनके द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया और फिर कई अन्य महिलाओं ने भी यही आरोप लगाए। ये इस समय जेल में हैं लेकिन एक समय पर खबरें आईं थीं कि ये पेज पर आरोप और केस दर्ज करवाने वाले हैं।
#1 सनी
सनी अपने बेबाक बयान और बोल्ड किरदार के लिए फैंस के बीच खासी लोकप्रिय रही हैं। ये उस समय सुर्खियों में आईं थीं जब इन्होंने डॉल्फ जिगलर को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद पूरी दुनिया हैरान रह गई थी। हालांकि इस बारे में डॉल्फ ने कभी कोई टिपण्णी नहीं की है और वो इस समय WWE के साथ हैं।
सनी एक ऐसी महिला रेसलर हैं जो हमेशा ही विवादों में रही हैं और वो कई बार अरेस्ट की जा चुकी हैं। पिछले साल उन्हें एक्सपायर्ड लाइसेंस, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ऑफिसर को काम ना करने देने और सरकारी काम में बाधा ड़ालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये देखना होगा कि वो कब जेल से बाहर आती हैं।