पिछले कुछ दशकों में कॉमिक बुक्स का बहुत चलन था, लेकिन अब इन कॉमिक बुक्स को फिल्मों और शॉर्ट वीडियो के द्वारा दर्शाया जाता हैं। कई सारी फिल्में कॉमिक बुक्स की कहानियों पर बनी हुई हैं, जिसमें मार्वल और डीसी की फिल्मों की सीरीज शामिल हैं।
इन कॉमिक बुक्स की कहानियोंं में कई सारे कैरेक्टर होते हैं, जिससे यह कहानियां और भी ज्यादा लंबी चलती हैं। कई सारे कॉमिक कैरेक्टर ने फिल्मों के अलावा प्रोफेशनल रैसलिंग में भी जगह बनाई है, जिन्हें आज हम टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं।
WWE के कुछ रैसलर्स के कपड़े या फिर उनका रैसलिंग स्टाइल कॉमिक बुक्स के कैरेक्टर से लिया है।
#5 एलेक्सा ब्लिस: हार्ली क्विन
एलेक्सा ब्लिस ने 2016 में स्मैकडाउन में डेब्यू किया था। उन्हें देखकर कोई बता नहीं सकता था कि आज वह WWE की टॉप महिला रैसलर्स में से एक बनेंगी।
मेन रोस्टर में आने से पहले उन्होंने NXT में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती थी, लेकिन मेन रोस्टर पर अपने कैरेक्टर और रैसलिंग स्टाइल से उन्होंने फैंस को चौंका दिया।
उन्होंने बैकलैश 2016 में डीसी कॉमिक के प्रसिद्ध कैरेक्टर हार्ली क्विन जैसे कपड़े पहनकर रैसलिंग की थी। हार्ली क्विन का यह रोल ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी ने निभाया था, जिनके इस कैरेक्टर को द सुसाइड स्क्वॉड फ़िल्म के लिए याद रखा जाता है।
एलेक्सा ब्लिस भले ही उस दिन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीती हों लेकिन उनके इस पीपीवी में कपड़े और कैरेक्टर की आज भी हार्ली क्विन से तुलना की जाती है। वह स्मैकडाउन की दूसरी विमेंस चैंपियन बनीं और जिसके बाद से वह WWE की टॉप स्टार बन गईं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं