5 WWE सुपरस्टार्स जिनका अभी तक जॉन सीना के साथ सिंगल्स मैच नहीं हुआ

a37cd-1505134817-800

जॉन सीना एक ऐसा नाम जिसको शायद किसी परिचय की जरूरत नहीं है। WWE में सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं जॉन सीना। जॉन सीना ना केवल WWE सुपरस्टार है बल्कि वह एक बड़ी टीवी हस्ती के रुप में भी है, जो फिल्मों में भी नज़र आते हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग देखने वालो में शायद ही ऐसा कोई होगा जो जॉन सीना को फॉलो नहीं करता हो। खास रुप से जॉन सीना बच्चों के चहेते हैं।जॉन सीना ने अपनी जगह रिक फ्लेयर, हल्क होगन, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों की लाइन में बनाई है। अपने 15 साल के करियर में जॉन सीना ने वह सारी उपलब्धियां हासिल की है, जो एक WWE सुपरस्टार को करनी चाहिए। जॉन सीना अभी भी कंपनी में एक टॉप सुपरस्टार के रूप में बने हुए हैं। वर्तमान समय में WWE में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने अभी तक जॉन सीना का एक बार भी मुकाबला नहीं किया है। इसी कड़ी में हम आपके लिए ऐसे 5 WWE सुपरस्टार लेकर आए हैं जिन्होंने जॉन सीना का एक बार भी सामना नहीं किया है।

रोमन रेंस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का। आपके साथ हमें भी हैरानी है कि अभी तक रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे दो बड़े सुपरस्टार के बीच मुकाबला क्यों नहीं हुआ। दोनों के बीच अभी तक एक बार भी फिउड देखने को नहीं मिली है। पिछले कुछ हफ्तों से हमने दोनों को माइक्रोफोन पर एक-दूसरे के खिलाफ देखा है।

जिसके बाद दोनों के बीच नो मर्सी पीपीपी पर एक सिंगल्स मैच बुक किया हुआ है। दोनों के बीच होने वाले पहले मुकाबले को लेकर हमें यकीन है कि यह मैच काफी शानदार होगा, लेकिन हमें उम्मीद थी कि यह बड़ा मैच रेसलमेनिया जैसे बिग इवेंट पर देखने को मिलेगा। फिलहाल हमें नो मर्सी पर उनके पहले पहले मुकाबले का इंतजार रहेगा।

बॉबी रूड

d3d65-1505135488-800

शायद इस लिस्ट में बॉबी रूड का नाम देखकर आपको हैरानी होगी। हम जानते हैं कि जॉन सीना और बॉबी रूड दोनों ही अलग ब्रांड में है, हम यह नहीं जानते हैं कि वह भी बॉबी रूड मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन हमें विश्वास है कि जल्द ही बॉबी रूड और जॉन सीना के बीच एक मुकाबला देखने को मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी शानदार होगा, क्योंकि जॉन सीना और बॉबी रूड की रिंग स्टाइल और उनके प्रोमो कट करने की स्टाइल WWE यूनिवर्स को काफी पसंद आ रही है और इसके जरिए वह फैंस को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। हमें लगता है कि बॉबी रोड का मुकाबला जब भी सीना के साथ होगा तो वह बॉबी रूड के लिए एक ड्रीम प्रतिद्वंद्वी के रुप में होंगे।

फिन बैलर

f3cad-1505136135-800

एक और प्रतिद्वंदी जिनका जॉन सीना से कभी सामना नहीं किया उनका नाम है वह हैं फिन बैलर। आपको बता दें फिन बैलर को सबसे बड़ा पुश तब मिला जब उन्होंने रॉ पर रोमन रेंस के खिलाफ डेब्यू किया था। डैब्यू करने के केवल 27 दिन बाद ही फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण समरस्लैम 2016 के बाद रॉ पर उन्हें यह खिताब गंवाना पड़ा। हमें लगता है कि फिन बैलर के साथ जॉन सीना का मुकाबला उनके लिए एक और बिग पुश के रूप में हो सकता है। रोस्टर पर कई सुपरस्टार ऐसे मौजूद हैं जिनका फिन बैलर के साथ मुकाबला हो चुका है लेकिन फिन बैलर ने जॉन सीना के साथ कभी मुकाबला नहीं किया है, हमें लगता है कि जॉन सीना और फिन बैलर के बीच एक शानदार मुकाबला हो सकता है।

शेन मैकमैहन

9acff-1505136671-800

लंबे समय से WWE का हिस्सा होने के बावजूद शेन मैकमैहन और जॉन सीना के बीच कभी भी एक सिंगल्स मुकाबला नहीं हुआ। दोनों कई बार टैग टीम के सदस्य के रुप में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच सिंगल्स के रूप में मुकाबला नहीं हुआ। हमने शेन मैकमैहन का रिंग में प्रदर्शन देखा है। हमारे ख्याल से शेन मैकमैहन और जॉन सीना के बीच एक सिंगल्स मैच जरूर होना चाहिए। फिलहाल वर्तमान समय में ऐसा लग रहा है कि जैसे शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच मुकाबला हो सकता है। खैर हम उम्मीद करते हैं कि सीना और शेन के बीच जल्द ही एक मुकाबला देखने को मिले।

समोआ जो

f030e-1505156426-800

शायद समोआ जो और जॉन सीना के बीच एक बड़ा मैच न हो लेकिन फिर भी हमने समोआ को इस लिस्ट में पहले स्थान पर लिया है। दोनों ही सुपरस्टार ने इस बिजनेस में एक साथ करियर की शुरुआत की थी। तथ्य यह है कि दोनों के बीच मुकाबले से WWE को काफी फायदा होगा। दोनों ही सुपरस्टार पीपीवी इवेंट पर मैच के हकदार हैं, और वर्तमान समय में अगर दोनों के एक दूसरे के खिलाफ फिउड बुक की जाती है तो यह वाकई एक शानदार फिउड होगी। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार है जिनके साथ सीना के ड्रीम मैच अभी बाकी है, फिलहाल के लिए हमें हमारी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल इन सुपरस्टार के साथ सीना के साथ मुकाबले का इंतजार रहेगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार