WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) से बेहतर हील शायद ही कोई होगा। वो यूनिवर्सल चैंपियन हैं और साथ ही अपने किरदार को इतनी अच्छी तरह से कर रहे हैं कि उसकी वजह से फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। वहीं उनके कजिन द उसोज़ (The Usos) भी अब स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस हैं।चूँकि तीनों लोगों के पास चैंपियनशिप है तो वो आनेवाले समय में इसे डिफेंड भी करेंगे। जब उसोज़ किसी मैच का हिस्सा होंगे तो उस समय रोमन रेंस एकदम अकेले हो जाएंगे और ऐसे में कोई भी विरोधी उनपर अटैक कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये द ट्राइबल चीफ के लिए सही नहीं होगा।रोमन रेंस एक ऐसे हील हैं जो बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। अगर ये आनेवाले समय में अकेले हो जाते हैं तो उससे इनके चैंपियनशिप को खोने के मौके भी बढ़ जाएंगे। ऐसे में कौन से हैं वो सुपरस्टार्स जो आगे बढ़कर ट्राइबल चीफ और उनके साथियों की मदद करेंगे। ये एक बड़ा कठिन सवाल है लेकिन हमने पाँच नामों को आपके लिए ढूँढा है और उम्मीद है कि ये द बिग डॉग के ग्रुप का हिस्सा बनेंगे।#5 मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)टमीना इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन क्या हो अगर वो आनेवाले समय में इस टाइटल को हार जाएं? ऐसी स्थिति में उन्हें अपने काम को दिखाने के लिए कोई ऐसी जगह चाहिए होगी जहाँ उनके हुनर को पसंद किया जाए। ऐसी स्थिति में अपनी ब्लडलाइन को ज्वाइन करने से अच्छा कोई दूसरा अवसर नहीं होगा।वैसे भी टमीना के पास हुनर है और पिछले 11 सालों में वो इसे दर्शाना चाह रही हैं। उन्हें अब मौका मिला है लेकिन अगर बात करें रोमन रेंस के साथ उनके वैचारिक मतभेद की तो उसे बातों से सुलझाया जा सकता है। टमीना एक पावरहाउस परफ़ॉर्मर हैं और उनके आने से सबको लाभ ही होगा।pic.twitter.com/JczYoloycL— ⏸ (@uncle_callum) November 16, 2020