5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गए

कोरी ग्रेव्स और बुकर टी
कोरी ग्रेव्स और बुकर टी

जैरी लॉलर

जैरी लॉलर
जैरी लॉलर

जैरी "द किंग" लॉलर का नाम प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में लिया जाता है। लॉलर अपने कई दशकों लंबे इन रिंग करियर में ढेरों टाइटल्स जीत चुके हैं। खास बात ये है कि वो पिछले 2 दशकों से ना केवल रिंग में मैच लड़ने उतरते रहे हैं बल्कि नियमित रूप से एक कमेंटेटर की भूमिका निभाते आए हैं।

हालांकि अब WWE में वो फुल टाइम कमेंटेटर तो नहीं बल्कि कभी-कभार कमेंट्री डेस्क पर जरूर नजर आ जाते हैं।

कोरी ग्रेव्स

कोरी ग्रेव्स
कोरी ग्रेव्स

कोरी ग्रेव्स मौजूदा समय में WWE के मुख्य कमेंटेटर्स में से एक हैं और इन दिनों स्मैकडाउन में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। वो पिछले करीब एक दशक से WWE के साथ जुड़े रहे हैं लेकिन 2013-2014 के समय में वो लगातार चोटिल हो रहे थे और आखिरकार दिसंबर 2014 में उन्होंने अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया था।

इसलिए पिछले करीब 6 सालों से वो WWE के साथ एक कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हैं और उनकी लोकप्रियता कई मौजूदा WWE सुपरस्टार्स से भी अधिक है।

Quick Links