#3 रोमन रेंस

अगले महीने होने वाले रॉयल रंबल मैच जीतने के रोमन रेंस एक बहुत बड़े दावेदार है। विन्स मैकमैहन ने रेन्स को अपने कम्पनी का सबसे बड़ा स्टार चुन लिया है। जॉन सीेना लंबे समय से WWE के मुख्य रैसलरमाने जाते थे लेकिन अब रेन्स ने उनकी जगह ले ली है। रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लेसनर की योजना तब बनाई गई थी जब लैसनर ने रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया था। WWE ने लैसनर को एक अजेय मॉन्स्टर की तरह बुक किया है ताकि वह अपने चैंपियनशिप काल में WWE के लगभग हर बड़े स्टार को हराएं और अंत में WM 34 में रेन्स से हार जाएं। लैसनर और रेन्स में कुछ सामान्यताएं भी हैं क्योंकि इन दोनों ने कुछ ऐसे कारनामे किए हैं जो अभी तक कोई और नहीं कर पाया है: (i) उन दोनों ने रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया हैं; (ii) वह दो ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने ब्राॅन स्ट्रोमैन को पिन किया है (फास्टलेन 2017 में रेन्स ने स्ट्रोमैन को पिन किया था और लैसनर ने 2017 में नो मर्सी में स्ट्रोमैन पर जीत पाई थी )। रोमन रेन्स लगातार तीन सालों से रैसलमेनिया को हैडलाइन कर रहे हैं(WM31, WM32, WM33)। अब देखना यह है कि क्या WWE रेन्स को राॅयल रंबल जितने के लिए बुक करती है या कोई और सुपरस्टार रंबल जीतता है और WWE रेन्स बनाम लैसनर को किसी और तरह से बुक करती है।