Royal Rumble 2018 जीतने के 5 प्रबल दावेदार

b02e3-1513952181-800

#2 शिंस्के नाकामुरा

Ad
cdc47-1513967759-800

एजे स्टाइल्स ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंकाकर द मॉडर्न डे महाराजा को WWE के भारत दौरे के एक महीने पहले हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। यह एक चौंकाने वाला लम्हा था और इसने हमें सर्वाइवर सीरिज में स्टाइल्स बनाम लैसनर के ड्रीम मैच को देखने का मौका दिया। क्लैश आॅफ चैंपियन्स में स्टाइल्स ने महल को हराया और अपने चैंपियनशिप का सुरक्षित बचाव किया। ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया तक चैंपियन रहने वाले हैं लेकिन अब सवाल यह है कि रैसलमेनिया में कौन सामना करेगा और जवाब है द किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा। नाकामुरा इससे पहले भी NXT चैंपियन रह चुके हैं और अपने स्मैकडाउन डेब्यू को भी करिश्माई बनाया था। उन्होंने WWE के दिग्गज जैसे कि रैंडी ऑर्टन और जाॅन सीना पर भी जीत दर्ज की है। लेकिन उन्होंने अपनी गति तब गंवा दी जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका गंवा दिया और जिंदर महल से हार गए, तब से लेकर अब तक उन्हें सिंगल्स और टैग टीम मैच में सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ा है। लेकिन यह सब मिट सकता है अगर WWE नाकामुरा को राॅयल रंबल जितने के लिए बुक करें। नाकामुरा के पास बेहतरीन रिंग कौशल है और वह स्टाइल्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस बात का उदाहरण इन दोनों के बीच रैसल किंगडम 10 में हुआ मैच है। इन दोनों ने मनी इन‌ दा बैंक मैच में हिस्सा लिया था हालांकि यह दोनों में से कोई भी इस मैच को जीतने में सफल नहीं रहे। लेकिन इस मैच में एक ऐसा लम्हा आया था जब यह दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने थे। केवल इस दृश्य ने ही दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। रैसलमेनिया में स्टाइल्स बनाम नाकामुरा WWE के लिए बहुत कदम साबित हो सकता है और नाकामुरा का राॅयल रंबल जितना इस रास्ते का पहला पड़ाव होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications