#1 जाॅन सीना

जाॅन सीना लगभग 9-10 सालों से WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। उन्हें WWE का चेहरा भी कहा जाता है। WWE में वह पिछले 15 सालों से है और इस दौरान उन्होंने बहुत सारी चैंपियनशिप और स्लैमी अवार्ड्स जीती है। सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन है जो कारनामा उनसे पहले रिक फ्लेयर ने किया था। एक और वर्ल्ड टाइटल जीत उन्हें 17 बार का वर्ल्ड चैम्पियन बना देगी। विन्स मैकमैहन ने हमेशा जॉन सीना का समर्थन किया है और वह निश्चित रूप से सीना को एक और वर्ल्ड टाइटल देने पर सहमत होंगे। सीना को वर्ल्ड टाइटल तस्वीर में वापस लाने में सक्षम होने के लिए, रॉयल रंबल मैच जीतने के अलावा बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। जॉन सीेना वर्तमान में एक फ्री एजेंट के रूप में काम कर रहे है, अर्थात वह किसी विशिष्ट ब्रांड के लिए काम नहीं करते। इसलिए उनके रंबल जीतने से दो अलग-अलग स्थितियां हो सकती हैं वह या तो यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे सकता है या वह एजे स्टाइल्स के WWE चैम्पियनशिप के लिए लड़ सकते है (यह सोचते हुए कि लैसनर और स्टाइल्स रैसलमेनिया तक चैंपियन बने रहेंगे)। लेकिन WM 34 में लैसनर बनाम रेन्स पहले से ही बुक हो चुका है। WM 34 में WWE चैम्पियनशिप के लिए सीना बनाम स्टाइल्स एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। रॉयल रंबल 2017 में सीना बनाम स्टाइल्स निश्चित रूप से 2017 का सर्वश्रेष्ठ मैच था और इसलिए हम इन दोनों से उसी कैलिबर के मैच की अपेक्षा कर सकते हैं। WWE निश्चित रूप से रैसलमेनिया में जॉन सीना को उनकी 17वीं वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत देकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहेगी। लेखक- श्रेयस साईं शेखर , अनुवादक - संजय दत्ता