#4 टायलर ब्रीज
टायलर ब्रीज ने NXT में अच्छा काम किया और उसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में आने का मौका दिया गया। फैंस को ऐसा लगा जैसे ये अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे जैसा अबतक रहा है लेकिन स्थिति इससे एकदम उलट ही पेश आई। ब्रीज के करियर में लगातार 49 हार आईं जिसके बाद उन्हें NXT में वापस भेज दिया गया।
ये वहां अच्छा काम कर रहे हैं और अपने प्रदर्शन से फैंस को एंटरटेनमेंट भी प्रदान कर रहे हैं। NXT ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं और ये मुमकिन है कि ब्रीज का करियर NXT में पहले से बेहतर ही रहे। वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप को भी जीतने में सफल रहे हैं जो एक अच्छी बात है।
#3 रोजा मेंडेज
एक दशक तक WWE के साथ काम करने के बावजूद इन्हें सिर्फ दस जीत ही प्राप्त हुईं और ये 884 दिनों तक बिना किसी जीत या मैच के भी परफॉर्म करती रहीं। इन्हें कभी भी रिंग में काम करने का मौका नहीं मिला जो इस बात को दर्शाता है कि कंपनी इनको लेकर कितनी संजीदा थी।
रोजा ने इसके बाद SmackDown में एक बैकस्टेज इंटरव्यूवर के तौर पर काम किया लेकिन महज एक महीने के अंदर ही उन्होंने वो काम भी छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी थी। इसकी वजह से इनके करियर में ऐसा कुछ खास नहीं हुआ जिसे यादगार कहा जा सके।