WWE सुपरस्टार्स को पूरी दुनिया जानती है लेकिन वो सब भी इंसान हैं और इसका मतलब ये कि जब वह काम नहीं करते उनका परिवार उनकी राह देखता रहता है। साल में 300 दिनों तक काम करने की बावजूद कई रैसलर्स की शादी काम कर जाती है। एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं होता और काफी सारे रैसलर्स ने बताया भी है कि कंपनी में काम करने से अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते और इससे उनकी निजी जिंदगी पर कितना असर पड़ा है।
इन सभी के बावजूद पिछले 11 महीनों में काफी सारे रैसलर्स ने अपने जीवन साथी के साथ शादी की है। आइए जानें ऐसे ही पांच WWE सुपरस्टार के बारे में:
#5 एंबर मून और मैथ्यू पामर
एंबर मून ने अपने लंबे समय के ब्वॉयफ़्रेंड मैथ्यू पामर के साथ पिछले महीने लास वेगास में शादी की थी। इन दोनों का रिश्ता पिछले 3 सालों से चल रहा है और इन्होंने गेम ऑफ थ्रोन शो के सेरेमनी स्टाइल की तरह ही अपनी शादी की है। पिछले काफी सालों से दोनों एक साथ है जब एम्बर WWE में आईं तक नहीं थी।
मैथ्यू ने रिंग के बीचो-बीच एंबर को प्रपोज किया था और इस मौके को वह कभी नहीं भुला पाएंगे। इसके बाद एंबर मून ने इंडिपैंडेंट सर्किट में काम करना छोड़ दिया और उन्होंने साल 2015 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। उसके बाद से ही एंबर WWE के अंदर लड़ते हुए नजर आ रही हैं।
फ़िलहाल इनका करियर भी अच्छा नजर आ रहा है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ समय के अंदर इनका करियर भी कंपनी की कुछ बड़ी महिला रैसलर्स की तरह अच्छा होगा।
फ़िलहाल तो कंपनी इन्हें ज्यादा पुश नहीं दे रही है लेकिन जल्द ही ऐसा होते हुए दिख सकता है।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#4 रिक फ्लेयर और वेंडी बार्लो
इस साल की शुरुआत में WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने अपनी पांचवी शादी की काफी समय से वह अपनी गर्लफ़्रेंड वेंडी बार्लो को डेट कर रहे थे और इस साल दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए। इन दोनों ने WCW के दौरान एक साथ काम किया है और इनकी शादी में द अंडरटेकर और उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल भी शामिल थीं।
दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर रिक साल 2012 से वेंडी को डेट कर रहे हैं और इतने साल डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी का फैसला लिया। रिक फ्लेयर 16 बार के WWE चैंपियन भी रह चुके हैं और इस कारण लोग इनके बारे में छोटी सी छोटी बातें जानने की कोशिश करते हैं। इनकी पिछली चार शादियों के टूटने से इन्हें काफी नुकसान भी हुआ है और शायद इनकी पांचवी शादी के साथ ऐसा नहीं होगा।
#3 सेैड्रिक एलेग्जेंडर और एरियल मोनरो
सेैड्रिक एलेग्जेंडर के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा है उन्होंने इस साल इन्होंने WWE की क्रूजरवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम थी और पिछले कुछ महीनों से उनका करियर सिर्फ अच्छा होता जा रहा है।
इनकी निजी जिंदगी भी अब काफी अच्छी चल रही है क्योंकि इन्होंने एरियल मोनरो नामक रैसलर से इस साल जून में शादी की है। एलेग्जेंडर की पत्नी इस साल मे यंग क्लासिक में नजर आईं थीं।
इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम ओडेसा है। यह दोनों जानते हैं कि एक रैसलर होना कितना मुश्किल होता है और उनकी पत्नी ने भी कई बार यह बताया है कि उनके काम के चलते ओडेसा की देखभाल करना कितना मुश्किल हो जाता है।
फ़िलहाल तो सेैड्रिक अपने करियर को और अच्छा बनाने में मेहनत कर रहे हैं और वह अपने लिए एक बड़ा नाम तो पहले ही बना चुके हैं। देखना होगा कि आगे चलकर उनका करियर किस दिशा में जाता है।
#2 रोड्रिक स्ट्रांग और मरीना शफिर
इन दोनों को शादी किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है क्योंकि कुछ दिन पहले ही दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मरीना और रोड्रिक ने शादी करने का फैसला लिया। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसकी उम्र सिर्फ 18 महीने है और इसका नाम ट्रॉय है।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों कपल्स WWE के अंदर नहीं मिले थे बल्कि दोनों की मुलाकात तब हुई जब स्ट्रांग PWG चैंपियन थे और तब से ही दोनों एक दूसरे के साथ हैं। इनकी पत्नी ने हाल ही में हुए एवोल्यूशन पे-पर-व्यू में अपना डेब्यू किया है। रोड्रिक स्ट्रांग करियर काफी अच्छा चल रहा है और उम्मीद कर सकते हैं कि उनकी पत्नी का करियर भी अच्छा होगा।
फ़िलहाल रोड्रिक NXT में हैं लेकिन मेन रोस्टर में आने से इनका करियर और भी ज्यादा अच्छा हो सकता है।
#1 बियांका ब्लेयर और मोंटेज़ फॉर्ड
पिछले कुछ सालों से NXT में इन दोनों कपल्स ने राज किया है। मोंटेज मशहूर टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्य भी हैं। दोनों रैसलर्स काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों की मुलाकात भी इंडिपैंडेंट सर्किट में हुई थी। WWE में आने के बाद दोनों ने सगाई कर ली और इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। WWE ने भी इन दोनों को एक साथ समय बिताने का मौका दिया था।
दोनों कपल्स ने NXT के अंदर वापसी की और कई दिग्गज रैसलर्स के अनुसार ब्लेयर जल्द ही NXT विमेंस चैंपियन भी बनेंगी। वहीं इनके पति NXT टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं। अब तक दोनों का करियर काफी अच्छा रहा है और हम लोग उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में भी ऐसा ही होता हुआ दिखेगा।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा