WWE सुपरस्टार्स को पूरी दुनिया जानती है लेकिन वो सब भी इंसान हैं और इसका मतलब ये कि जब वह काम नहीं करते उनका परिवार उनकी राह देखता रहता है। साल में 300 दिनों तक काम करने की बावजूद कई रैसलर्स की शादी काम कर जाती है। एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं होता और काफी सारे रैसलर्स ने बताया भी है कि कंपनी में काम करने से अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते और इससे उनकी निजी जिंदगी पर कितना असर पड़ा है।इन सभी के बावजूद पिछले 11 महीनों में काफी सारे रैसलर्स ने अपने जीवन साथी के साथ शादी की है। आइए जानें ऐसे ही पांच WWE सुपरस्टार के बारे में:#5 एंबर मून और मैथ्यू पामरएंबर मून ने अपने लंबे समय के ब्वॉयफ़्रेंड मैथ्यू पामर के साथ पिछले महीने लास वेगास में शादी की थी। इन दोनों का रिश्ता पिछले 3 सालों से चल रहा है और इन्होंने गेम ऑफ थ्रोन शो के सेरेमनी स्टाइल की तरह ही अपनी शादी की है। पिछले काफी सालों से दोनों एक साथ है जब एम्बर WWE में आईं तक नहीं थी।मैथ्यू ने रिंग के बीचो-बीच एंबर को प्रपोज किया था और इस मौके को वह कभी नहीं भुला पाएंगे। इसके बाद एंबर मून ने इंडिपैंडेंट सर्किट में काम करना छोड़ दिया और उन्होंने साल 2015 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। उसके बाद से ही एंबर WWE के अंदर लड़ते हुए नजर आ रही हैं।फ़िलहाल इनका करियर भी अच्छा नजर आ रहा है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ समय के अंदर इनका करियर भी कंपनी की कुछ बड़ी महिला रैसलर्स की तरह अच्छा होगा।फ़िलहाल तो कंपनी इन्हें ज्यादा पुश नहीं दे रही है लेकिन जल्द ही ऐसा होते हुए दिख सकता है।WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें