WWE की कई महिलाओं ने पिछले कुछ दशकों में अपने साथ काम करने वालों के भाईयों से शादी की है। कंपनी में ऐसे कई पुरुष सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने अपने साथ काम करने वाले रेसलर्स की बहनों से शादी की है। कंपनी में साथ काम करने के चलते यह बात आम हो जाती है कि लोग वहीं अपना साथी खोज लेते हैं।कुछ महिला सुपरस्टार्स जिन्होंने साथ काम करने वाले सुपरस्टार के भाई के साथ शादी की है उनका रिश्ता अभी भी चल रहा है तो वहीं कुछ के रिश्ते टूट भी चुके हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो अब भी रोस्टर में हैं और लगातार रिंग में देखने को मिलते रहते हैं।एक नजर उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने किसी रेसलर के भाई से शादी की है।#5. WWE सुपरस्टार नेओमी View this post on Instagram Instagram Postनेओमी ने 2009 में WWE ज्वाइन किया था और उसी समय जिमी उसो तथा उनके जुड़वा भाई जे उसो ने भी कंपनी ज्वाइन की थी। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन और जिमी की मुलाकात परफॉर्मेंस सेंटर में हुई थी। 2018 में एक इंटरव्यू के दौराम जिमी ने नेओमी के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया था। जिमी के मुताबिक जब उन्होंने नेओमी को पहली बार देखा था तो वह उनके पास गए और अपने पिता रिकिशी के बारे में बात करने लगे। जिमी को लगा था कि नेओमी को रिकिशी काफी पसंद थे, लेकिन इसके उलट नेओमी ने तो रिकिशी को काफी बेकार रेसलर बोल दिया।दोनों के बीच पहली मुलाकात ही इतनी अजीब होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर जनवरी 2014 में दोनों ने शादी कर ली। 2013 से 2018 के बीच दोनों ने साथ मिलकर कई मैच भी लड़े हैं। फिलहाल दोनों SmackDown में काम कर रहे हैं।