MVP
Ad
Ad
बॉबी लैश्ले के कैरेक्टर को दिलचस्प बनाने में MVP की माइक स्किल्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। लैश्ले के WWE चैंपियन बनने में भी MVP ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इन दिनों वो ऑन-स्क्रीन जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन घुटने की चोट के कारण शायद इस साल कोई मैच नहीं लड़ पाएंगे।
उन्हें फरवरी में हुए द हर्ट बिजनेस vs द लूचा हाउस पार्टी के मैच में चोट आई थी और तभी से वो रिंग में मैच लड़ने नहीं उतरे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में MVP ने कहा था कि वो घुटने की इस चोट को फिलहाल नजरंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे जल्दी छुटकारा नहीं मिला तो उन्हें सर्जरी करानी होगी।
Edited by Aakanksha