WWE वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है और इस कंपनी में दुनियाभर के काबिल सुपरस्टार्स मौजूद है लेकिन इन सभी रेसलर्स का बड़ा पुश नहीं दिया जाता है। इस वजह से कुछ रेसलर्स कंपनी छोड़ देते हैं ताकि दूसरी रेसलिंग कंपनी में अपना बड़ा नाम कर सके। वहीं कंपनी में कुछ रेसलर्स ऐसे भी थे जिन्होंने क्रिएटिव टीम से नाराज होकर कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की और WWE से बहुत से रेसलर्स को रिलीज भी किया।ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन ने अपने खिताब को बचाया इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने कंपनी को बुरी कंडिशन में छोड़ा था।5- मेलिनामेलिना को कुछ साल पहले कंपनी से निकाल दिया गया था। कंपनी से निकाले जाने के बाद भी इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना जारी रखा और हाल ही में कुछ महीनों पहले यह टीवी के बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मेलिना की बैकस्टेज में क्रिएटिव टीम के साथ बन नहीं रही थी। इस वजह से कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन इसके बाद भी इन्होंने जॉन मॉरिसन के साथ लाइव इवेंट में भाग लेना जारी रखा और इस वजह से कंपनी ने इन्हें रिंग में आने से बैन कर दिया था। @artistLA323 No. I'm still fired. I had this trip planned prior. I stand by my man. I was told I couldn't go IN the arena 2 watch. Funny.— 🄼🄴🄻🄸🄽🄰 (@RealMelina) August 8, 20114- पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियोअल्बर्टो डेल रियो को 2014 में कंपनी से निकाल दिया था क्योंकि इन्होंने बैकस्टेज में कर्मचारी के साथ झगड़ा किया था। कंपनी से अचानक से निकाले जाने के बाद कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वह 90 दिन तक डेल रियो किसी भी रिंग में रेसलिंग नहीं कर सकते थे और इस वजह यह दिग्गज सुपरस्टार कोर्ट गया। कोर्ट में अल्बर्टो केस जीत लिया था और रेसलिंग की। 2015 में इन्होंने WWE में एक बार फिर वापसी की लेकिन इस बार वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से इन्हें इनकी पूर्व प्रेमिका पेज के साथ कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में स्टाइल्स और मैट रिडल के धमाकेदार मैच के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई