WWE वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है और इस कंपनी में दुनियाभर के काबिल सुपरस्टार्स मौजूद है लेकिन इन सभी रेसलर्स का बड़ा पुश नहीं दिया जाता है। इस वजह से कुछ रेसलर्स कंपनी छोड़ देते हैं ताकि दूसरी रेसलिंग कंपनी में अपना बड़ा नाम कर सके। वहीं कंपनी में कुछ रेसलर्स ऐसे भी थे जिन्होंने क्रिएटिव टीम से नाराज होकर कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की और WWE से बहुत से रेसलर्स को रिलीज भी किया।
ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन ने अपने खिताब को बचाया
इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने कंपनी को बुरी कंडिशन में छोड़ा था।
5- मेलिना
मेलिना को कुछ साल पहले कंपनी से निकाल दिया गया था। कंपनी से निकाले जाने के बाद भी इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना जारी रखा और हाल ही में कुछ महीनों पहले यह टीवी के बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मेलिना की बैकस्टेज में क्रिएटिव टीम के साथ बन नहीं रही थी। इस वजह से कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन इसके बाद भी इन्होंने जॉन मॉरिसन के साथ लाइव इवेंट में भाग लेना जारी रखा और इस वजह से कंपनी ने इन्हें रिंग में आने से बैन कर दिया था।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो
अल्बर्टो डेल रियो को 2014 में कंपनी से निकाल दिया था क्योंकि इन्होंने बैकस्टेज में कर्मचारी के साथ झगड़ा किया था। कंपनी से अचानक से निकाले जाने के बाद कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वह 90 दिन तक डेल रियो किसी भी रिंग में रेसलिंग नहीं कर सकते थे और इस वजह यह दिग्गज सुपरस्टार कोर्ट गया। कोर्ट में अल्बर्टो केस जीत लिया था और रेसलिंग की। 2015 में इन्होंने WWE में एक बार फिर वापसी की लेकिन इस बार वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से इन्हें इनकी पूर्व प्रेमिका पेज के साथ कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में स्टाइल्स और मैट रिडल के धमाकेदार मैच के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई
3- नेविल
पूर्व WWE सुपरस्टार नेविल ने कुछ साल पहले कंपनी छोड़ दी थी क्योंकि वह क्रिएटिव टीम के फैसलों से खुश नहीं थे। 2018 में इन्होंने कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की थी लेकिन कंपनी ने इन्हें रिलीज नहीं किया और इस वजह यह कई महीनों तक टीवी पर दिखाई नहीं दिए। इस समय यह AEW का हिस्सा है।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार मिस्टर एंडरसन
मिस्टर एंडरसन को WWE में मिस्टर कैनेडी के नाम से जाना जाता था। 2009 में इन्हें रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की वजह से कंपनी से निकाल दिया था क्योंकि इन दिग्गज सुपरस्टार ने एंडरसन की शिकायत WWE के बड़े अधिकारियों से कर दी थी।
1- गेल किम
2011 में आयोजित रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में विमेंस बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था और इस मैच का गेल किम भी हिस्सा थी लेकिन मैच के बीच में ही यह खुद ही रिंग से बाहर आई गई थी। इसके बाद यह इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा बनी और इस कंपनी में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।