यह बात सब जानते हैं कि विंस मैकमैहन को हमेशा से ही विवादों में रहना अच्छा लगता है। हाल ही में रोमन रेंस को कंपनी की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और इससे काफी विवाद भी पैदा हो गया हैं। बैटलग्राउंड में अभी भी रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रोलिन्स के बीच चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच को प्रोमोट किया जा रहा हैं, यह होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा हैं, लेकिन फैंस इन सबसे काफी खुश नज़र आ रहे हैं। रेंस को फैंस बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं और इसमें सारी गलती कंपनी की हैं, क्योंकि उन्होंने इसके लिए कुछ भी नहीं किया। रेंस के सस्पेंड होने से काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं । सिर्फ रेंस ही 30 दिन के लिए सस्पेंड होने से प्रभावित रहेंगे। लेकिन कुछ और सुपरस्टार्स भी हैं, जो रोमन रेंस के निलंबन की वजह से प्रभावित हो सकते हैं। # केविन ओवंस केविन ओवंस जिनसे कि उम्मीद थी कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतेंगे, लेकिन वो नाकाम रहे और वो अभी भी मिड कार्ड का ही हिस्सा है। सवाल यह उठता हैं कि वो कंपनी के इस बड़े विलन को कैसे आगे पुश करेंगे। यह उम्मीद थी कि वो रोमन रेंस के साथ लड़ते नज़र आएंगे या फिर वो अपना ब्रीफकेस कैशइन करते और कभी न कभी चैम्पियन जरूर बनेंगे, लेकिन इसकी सारी उम्मीद अब खत्म हो गई हैं। अब ओवंस को सेमी जेन के साथ ही लड़ना होगा, या फिर अल्बेर्टों डेल रियो के साथ कुछ मैच, जो काफी एंटरटेनिंग साबित हो सकते हैं। हालांकि वो काफी अच्छा नहीं हैं, फ्यूचर को देखते हुए। मनी इन द बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान केविन ओवंस को ही हुआ हैं। #सैथ रॉलिन्स अगर रोलिन्स बैटलग्राउंड या समरस्लैम में दोबारा चैम्पियन बन जाते हैं तो एक बात साफ हो जाएंगी कि उनकी इंजरी से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है और वो अभी भी इस कंपनी के सबसे बड़े विलन हैं। रोलिन्स को एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी को आगे बढ़ाना पड़ेगा, जब तक कंपनी रेंस के ऊपर कोई फ़ैसला नहीं ले लेता। अगर वो दोबारा चैम्पियन बनते हैं, तो एक ऐसे विलन बनेंगे, जिसे फैंस हेट करना पसंद करेंगे। हालांकि अंत में वो विलेन में से कंपनी के बेबी फेस बन जाएंगे। रोलिन्स में एक ऐसी ताकत हैं, जिससे जो भी ज़िम्मेदारी उन्हें दी जाती हैं, वो उसमे जान फूँक देते हैं। वो कंपनी के अच्छे बेबीफेस साबित हो सकते हैं। # जॉन सीना रोमन रेंस के जाने से आने वाले समय में सबसे ज्यादा फर्क जॉन सीना को ही पड़ेगा। यह सवाल खड़ा हो गया हैं कि 15 टाइम चैम्पियन को रिक फ्लेयर की रिकॉर्ड की बराबरी के लिए 16 टाइम चैंपियनशिप के लिए शॉट कब मिलेगा? WWE यह चांस कब लेगा और सीना को यह मौका देगा? इस बात की उम्मीद काफी समय से की जा रही हैं कि सीना और रेंस का आमना-सामना होगा और रेंस को इससे काफी फायदा होगा। सीना अपने मौके का इंतज़ार करेंगे, लेकिन किसी न किसी वक़्त उन्हें टाइटल के लिए शॉट जरूर मिलेगा। # डीन एम्ब्रोज़ अगर डीन एम्ब्रोज़ का मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन करना, जिस रात उन्होंने इसे जीता, यह फैसला आखिरी समय में लिया गया हैं, तो इससे शील्ड के पूर्व सदस्य को काफी फायदा होगा। डीन एम्ब्रोज़ को फैंस काफी पसंद करते हैं और उम्मीद हैं कि चैम्पियन बने रहने से वो एक अच्छे रैसलर बन पाए और वो इस कंपनी में बेल्ट के साथ एक और गिमिक न बन जाए। अगर WWE डीन एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाने को लेकर सिरियस हैं, तो उन्हें कम से कम समरस्लैम तक चैम्पियन बनाए रखना चाहिए। अगर उन्हें बैटलग्राउंड में हरा दिया जाता हैं, तो इससे घटिया फैसला कंपनी का और कोई नहीं हो सकता। #विंस मैकमैहन मनी इन द बैंक के बाद मैकमैहन फैमिली के लिए काफी कुछ सही नहीं गया, लेकिन रेंस के सस्पेंड होने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही हैं कि अब चीजे उनके लिए बेहतर होंगी। रेंस कंपनी के सबसे वफादार सुपरस्टार्स में से हैं और उन्होंने लगातार अपनी अंदर काफी सुधार भी लाए हैं। उनके साथ जो सबसे बड़ी प्रोब्लम थी , वो थी उनका चैम्पियन बनना फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने लगातार इसका विरोध भी किया हैं। अब रेंस के सस्पेंड होने से विंस चीजों को इतनी आसानी से अपने हाथ से जाने नहीं देंगे। उनके वापस आने के बाद क्या होगा? क्या चीजे वैसी ही रहेंगी जैसी की पहले थी? क्या उनके वापस आने के बाद फैंस और उनके बीच सबकुछ सही हो पाएगा? इन सबके बारे में फैसला विंस मैकमैहन को ही करना हैं। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक महता