केविन ओवंस जिनसे कि उम्मीद थी कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतेंगे, लेकिन वो नाकाम रहे और वो अभी भी मिड कार्ड का ही हिस्सा है। सवाल यह उठता हैं कि वो कंपनी के इस बड़े विलन को कैसे आगे पुश करेंगे। यह उम्मीद थी कि वो रोमन रेंस के साथ लड़ते नज़र आएंगे या फिर वो अपना ब्रीफकेस कैशइन करते और कभी न कभी चैम्पियन जरूर बनेंगे, लेकिन इसकी सारी उम्मीद अब खत्म हो गई हैं। अब ओवंस को सेमी जेन के साथ ही लड़ना होगा, या फिर अल्बेर्टों डेल रियो के साथ कुछ मैच, जो काफी एंटरटेनिंग साबित हो सकते हैं। हालांकि वो काफी अच्छा नहीं हैं, फ्यूचर को देखते हुए। मनी इन द बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान केविन ओवंस को ही हुआ हैं।
Edited by Staff Editor