अगर रोलिन्स बैटलग्राउंड या समरस्लैम में दोबारा चैम्पियन बन जाते हैं तो एक बात साफ हो जाएंगी कि उनकी इंजरी से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है और वो अभी भी इस कंपनी के सबसे बड़े विलन हैं। रोलिन्स को एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी को आगे बढ़ाना पड़ेगा, जब तक कंपनी रेंस के ऊपर कोई फ़ैसला नहीं ले लेता। अगर वो दोबारा चैम्पियन बनते हैं, तो एक ऐसे विलन बनेंगे, जिसे फैंस हेट करना पसंद करेंगे। हालांकि अंत में वो विलेन में से कंपनी के बेबी फेस बन जाएंगे। रोलिन्स में एक ऐसी ताकत हैं, जिससे जो भी ज़िम्मेदारी उन्हें दी जाती हैं, वो उसमे जान फूँक देते हैं। वो कंपनी के अच्छे बेबीफेस साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor