5.रोमंस रेंस— 91
रोमंस रेंस इस खेल के बड़े खिलाड़ी हैं। वे WWE के भविष्य माने जाते हैं। दर्शकों ने भी इस बात को अब मानना शुरू कर दिया है, कि वे ही WWE के अगले पोस्टरबॉय हैं। इस समय जॉन सीना का करियर ढलान पर है। उनकी जगह लेने के लिए रोमन रेंस सबसे प्रबल दावेदार दिखते हैं। रैसलमेनिया में रेंस की अंडरटेकर पर जीत ने अंडरटेकर को संयास लेने पर मजबूर कर दिया। इस जीत ने उनको काफी आगे ला दिया है। इतना सारी वजहें साफ दर्शाती हैं कि उनकी रेटिंग WWE 2K18 में 90 प्वांइट्स से ज्यादा होगी। साथ ही साथ गेम के रिलीज के बाद वे इस खेल के ताकतवर सुपरस्टार साबित होंगे।
Edited by Staff Editor