4. एजे स्टाइल्स— 91
एजे स्टाइल्स को रोमन रेंस की तरह ही समान 91 रेटिंग मिली है। लेकिन वे अपनी बोलने की कला से इस लिस्ट में रोमन रेंस पर भारी पड़े हैं।एजे स्टाइल्स ने पिछले साल WWE में लड़ना शुरू किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन और माइक पर बोलने की कला से प्रो—रेस्लिंग की दुनिया में तूफान ला दिया है। उनकी सफलता काबिले—ए—तारीफ है। वे अपना कैरियर शुरू करने के बाद लगभग सभी मेन इवेंट के हिस्सा रहे हैं। उन्होंने काफी समय तक WWE चैम्पियनशिप का खिताब भी अपने पास रखा है। हील और फेस दोनों पर किये गये बेहतरीन कार्य से उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। उनके साथियों के बढ़ने के साथ उनका 'फिनोमिनल मूव' भी बेहतर हो रहा है। उनकी पिछले साल की रेटिंग(89) भी इस साल बेहतर हुई है। इस रेटिंग के भी बढने की संभावना है। एजे स्टाइल्स भी WWE के इस वीडियो गेम के प्रमुख खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।