WWE अब 2021 में प्रवेश कर चुका है और अब हर कोई इस साल कंपनी से जबरदस्त एक्शन की उम्मीद कर रहा है। इस साल WWE का पहला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा है। दरअसल, 1988 में पहली बार Royal Rumble मैच का आयोजन किया था था।WWE का Royal Rumble मैच जबरदस्त प्रसिद्धि मिलने के बाद मुख्य हिस्सा बन गया है। दरअसल, इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। हर एक सुपरस्टार सिमित अंतराल में एंट्री करता है और टॉप रोप से अगर कोई स्टार रिंग के बाहर होता है तो उसे एलिमिनेट माना जाता है। अंत तक टिके रहने वाले सुपरस्टार को जीत मिलती हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैं साथ ही उसे रेसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका भी मिलता है। WWE में ढेरों Royal Rumble मैच हो चुके हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो काफी सारे Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच लड़ चुके हैं।5- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स: 12 मैच View this post on Instagram A post shared by 💥Welcome to Heartbreak City💥 (@shawnmichaelsdaily)शॉन माइकल्स का Royal Rumble मैचों में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन रहा है। वो पहली बार 1989 के दौरान इस मैच का हिस्सा बने थे। इसके बाद वो कई बार मैच में शामिल हुए वहीं 2010 में उन्होंने अपना अंतिम Royal Rumble मैच लड़ा था।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के दुश्मन को लगी खतरनाक चोट, बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE को मिला दूसरा ब्रॉक लैसनर?शॉन माइकल्स का इस तरह के मैच में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। दरअसल, उन्होने 1995 और 1996 में Royal Rumble मैच में जीत भी दर्ज की थी। इसके अलावा दो मौकों पर वो दूसरा स्थान भी प्राप्त कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं