2- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (WrestleMania को 7 बार मेन इवेंट किया)
WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक ट्रिपल एच ने WrestleMania 2000 में अपने मेन इवेंट में फेटल फोर वे एलिमिनेशन मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप रिटेन किया था। इसके अलावा ट्रिपल एच शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको (WrestleMania 18), शॉन माइकल्स & क्रिस बेनोइट (WrestleMania 20), बतिस्ता (WrestleMania 21), जॉन सीना (WrestleMania 22) और रैंडी ऑर्टन (WrestleMania 25) का सामना किया था।
वहीं, ट्रिपल एच ने साल 2016 में रोमन रेंस के खिलाफ अपने आखिरी WrestleMania मेन इवेंट में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया। हालांकि, रोमन रेंस इस मैच में ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
1- WWE लैजेंड हल्क होगन (8 बार WrestleMania को मेन इवेंट किया)
WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन शुरूआती WrestleMania इवेंट्स का मुख्य आकर्षण हुआ करते थे और इस बड़े इवेंट को सफल बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा है। यही नहीं, होगन WWE के लिए इतने महत्वपूर्ण थे कि उन्होंने पहले 8 WrestleMania में से 7 को मेन इवेंट किया था। आपको बता दें, होगन ने WrestleMania 1 को मेन इवेंट करते हुए टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी।
इसके अलावा होगन इस शो के मेन इवेंट में किंग कॉन्ग बंडी (WrestleMania 2), आंद्रे द जायंट (WrestleMania 3), रैंडी सैवेज (WrestleMania 5), अल्टीमेट वॉरियर (WrestleMania 6), सार्जेंट स्लॉटर (WrestleMania 7) और सिड जस्टिस (WrestleMania 8) का सामना किया था। वहीं, WrestleMania 9 में अपने आखिरी मेन इवेंट में होगन ने 22 सेकेंड के अंदर योकोजुना को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।