WWE Superstars की 5 फिल्में जिन्होंने 2022 में सबसे ज्यादा कमाई की

wwe superstars films 2022
2022 में WWE सुपरस्टार्स की कमाई के मामले में सबसे सफल फिल्में

WWE: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं, जिन्होंने रेसलिंग के साथ फिल्मी दुनिया में भी खूब सफलता हासिल की है। द रॉक (The Rock) से लेकर जॉन सीना (John Cena) और द ग्रेट खली (The Great Khali) जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Ad

हर साल दुनिया में काफी संख्या में फिल्में रिलीज़ होती हैं, उसी तरह इस बार भी कई फिल्में ऐसी रहीं जिनमें WWE सुपरस्टार्स ने अभिनय किया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में जानते हैं 2022 में WWE सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।

5)WWE दिग्गज बतिस्ता की Glass Onion: A Knives Out Mystery - 13 मिलियन डॉलर्स

Ad

Glass Onion: A Knives out Mystery एक अमेरिकी मिस्ट्र्री फिल्म है, जिसे इस साल सितंबर महीने में बड़े पर्दे पर उतारा गया था। इस फिल्म में डेनियल क्रेग और बतिस्ता जैसे नामी फिल्मी सितारे काम करते हुए दिखाई दिए। इसमें WWE दिग्गज बतिस्ता ने ड्यूक कोडी नामक किरदार निभाया, जो पुरुषों के अधिकार के लिए लड़ते हुए नज़र आते हैं। इस मिस्ट्री फिल्म का बजट 40 मिलियन यूएस डॉलर्स रहा, लेकिन रिलीज़ होने के काफी समय बाद भी ये केवल 13 मिलियन डॉलर्स का बिजनेस कर पाई है।

4)ब्रह्मास्त्र - 50 मिलियन डॉलर्स

Ad

ब्रह्मास्त्र नाम की बॉलीवुड फिल्म ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े फिल्मी सितारे अभिनय करते दिखाई दिए। इनमें से एक नाम WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा का भी रहा।

इस फिल्म में सांगा, जुनून नामक किरदार के अनुयायी के रूप में नज़र आए। उन्होंने एक विलेन के तौर पर काम कर खूब सुर्खियां बटोरीं। ब्रह्मास्त्र का बजट 51 मिलियन यूएस डॉलर्स का रहा, वहीं इसकी कमाई केवल 50 मिलियन डॉलर्स पर सिमट कर रह गई।

3)DC लीग ऑफ सुपर पेट्स - 204 मिलियन डॉलर्स

Ad

DC लीफ ऑफ सुपर पेट्स एक एनीमेटेड सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म है, जो जुलाई महीने में रिलीज़ हुई थी। इस एनीमेटेड मूवी के किरदारों को कई वर्ल्ड-फेमस अभिनेताओं ने अपनी आवाज दी है। द रॉक ने DC लीग ऑफ सुपर पेट्स में क्रिप्टो नाम के डॉग को अपनी आवाज दी, जो सुपरमैन का पेट डॉग है।

इस मूवी का बजट 90 मिलियन डॉलर्स था और इसने रिलीज़ होने के बाद फैंस के दिलों में जगह बनाते हुए 204 मिलियन डॉलर्स की जबरदस्त कमाई की और साल की सबसे सफल फिल्मों में जगह बनाई।

2)ब्लैक एडम - 388 मिलियन डॉलर्स

Ad

ब्लैक एडम एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें कई नामी अभिनेताओं ने काम किया है। फिल्म में मुख्य किरदार WWE दिग्गज द रॉक ने निभाया और फिल्म का नाम उनके टेथ एडम किरदार पर रखा गया है। द रॉक के इस किरदार को सबसे पहले 2019 में आई शज़ामी नामक फिल्म में देखा गया था, लेकिन उस मूवी में उन्हें केवल एक कैमियो रोल दिया गया था।

इस बार पूरी फिल्म उन्हीं पर आधारित रही, जिसका बजट करीब 200 मिलियन डॉलर्स रहा। वहीं कमाई के मामले में इस साल ब्लैक एडम ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 388 मिलियन डॉलर्स की कमाई की।

1)Thor: Love & Thunder - 760 मिलियन डॉलर्स

Ad

Thor: Love & Thunder, मारवेल कॉमिक्स पर आधारित एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ और क्रिश्चियन बेल जैसे बड़े एक्टर्स अभिनय करते हुए दिखाई दिए। Thor पिछले काफी समय से फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरहीरो कैरेक्टर्स में से एक बना रहा है।

इस फिल्म में कई बार के पूर्व WWE चैंपियन बतिस्ता को ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर नाम के किरदार में कैमियो रोल दिया गया। मूवी का बजट करीब 250 मिलियन डॉलर्स रहा, वहीं इसे दुनिया भर में खूब पसंद किया गया, इसलिए इसकी कमाई 760 मिलियन डॉलर्स तक जा पहुंची थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications