WWE में वर्तमान समय के लिए Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के दौरान कई नई दुश्मनियां शुरू होते हुए देखने को मिली और इस वजह से अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, Royal Rumble में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।इसके अलावा शो में बैकी लिंच, डूड्रॉप के खिलाफ मैच में Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। देखा जाए तो Royal Rumble में डूड्रॉप, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। इनके अलावा भी रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले समय में जरूर चैंपियन बनाना चाहिए।5 & 4- WWE सुपरस्टार्स वाइकिंग रेडर्स को SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनाया जाना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते फेटल 4वे टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में वाइकिंग रेडर्स, लोस लोथारियस, जिंदर महल & शैंकी और सिजेरो & मंसूर की टीम ने हिस्सा लिया था। अंत में, वाइकिंग रेडर्स, लोस लोथारियस के हम्बर्टो को पिन करके यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही वाइकिंग रेडर्स, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के नए चैलेंजर बन चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो द उसोज को चैंपियन बने हुए 180 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और चैंपियन के रूप में उन्होंने रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित किया है। हालांकि, आने वाले समय में वाइकिंग रेडर्स द्वारा द उसोज को हराकर नया चैंपियन बनना चाहिए। अगर वाइकिंग रेडर्स चैंपियन बनते हैं तो इससे ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आएगा। बता दें, मेन रोस्टर में वाइकिंग रेडर्स अब तक केवल 1 बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत पाए हैं।