4- WWE सुपरस्टार असुका को SmackDown का हिस्सा बनना चाहिए
WWE सुपरस्टार असुका लंबे समय से रेड ब्रांड का हिस्सा बनी हुई हैं और बैकी लिंच के WWE से ब्रेक लेने के बाद असुका Raw विमेंस चैंपियन के रूप में रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन की प्रमुख सुपरस्टार बनकर उभरी थी। आपको बता दें, असुका ने मेन रोस्टर में सबसे पहले SmackDown विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था। असुका ने यह टाइटल TLC पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को हराकर जीता था।
आपको बता दें, असुका WrestleMania 37 में रिया रिप्ली के हाथों Raw विमेंस टाइटल हार गई थी और WrestleMania BackLash में मैच हारने की वजह से असुका यह टाइटल हासिल करने में नाकाम रही थी। देखा जाए तो असुका Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं इसलिए इस साल होने वाले ड्राफ्ट में उन्हें ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने साल 2018 से 2021 के बीच Raw का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। वहीं, हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने के बाद मैच के शर्त की वजह से वह SmackDown से बाहर हो गए थे।
यह कहना मुश्किल है कि ब्रायन की WWE में कब वापसी होगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्रायन आने वाले समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अगर वह पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में भी काम करना चाहते हैं तो उनके लिए SmackDown से बेहतर कोई ब्रांड नहीं है।