#4 मुस्तफा अली
मुस्तफा अली एक ऐसे टैलेंटेड रेसलर हैं जिनसे मौके परिस्थिति के कारण छिन गए। 2019 में ये Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले थे जिसके विजेता को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला था। शो से कुछ वक्त पहले इन्हें एक चोट लग गई जिसके कारण इन्हें रिंग से दूर होना पड़ा था।
कोफी किंग्स्टन ने इनकी जगह ली और वो मैच को जीतने के साथ साथ WrestleMania में WWE चैंपियनशिप को जीतने वाले जमैकन मूल के पहले रेसलर बन गए। इस प्रकार का मौका इन्हें मिलने की जरूरत है क्योंकि ये कमाल का काम करते हैं। ऐसी खबरें थीं कि ये एक समय पर SmackDown में हैकर वाला किरदार कर रहे थे। वो किरदार कितना अच्छा था ये किसी से छुपा नहीं है।
#3 बडी मर्फी
SmackDown में अपने पहले मैच में बडी मर्फी ने जो एक्शन किया था वो काबिलेतारीफ था। इसके बाद ये उम्मीद थी कि इन्हें एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर पुश मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। बडी को वो पुश नहीं मिली लेकिन उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ काम करने का मौका मिला जिसने ये दर्शा दिया कि ये बेबीफेस और हील दोनों किरदार बेहद आसानी से कर सकते हैं।
बडी ने इसके बावजूद अपने मौके को पाने में अबतक सफलता नहीं पाई है। बडी वो रेसलर हैं जिनके पास हुनर है, एक्शन करने का माद्दा है लेकिन उन्हें चैंपियन के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। यहाँ ये बात भी साफ कर देनी जरूरी है कि ये इकलौते ऐसे रेसलर नहीं हैं जिन्हें ऐसे मौके नहीं मिले हैं।