#2 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने NXT में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद वो मेन रोस्टर में आ गए जहाँ उन्हें वो मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार हैं। एलिस्टर ने मेन रोस्टर में अबतक कोई भी टाइटल नहीं जीता है जो उनके जैसे टैलेंट के खराब इस्तेमाल की कहानी साफ बयां करता है।
छह महीनों से रिंग से दूर चल रहे एलिस्टर ने पिछले महीने ही टीवी पर वापसी की है और इस दौरान उनका किरदार भी बदल दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें रिंग में कब एंट्री करने का मौका मिलता है और क्या इस नए किरदार के साथ वो WWE चैंपियनशिप को जीतने में सफल होंगे।
#1 शेन मैकमैहन
एक्शन के मामले में अगर कोई रेसलर हैं जो किसी भी सीमा से परे जा सकते हैं तो वो शेन मैकमैहन ही हैं। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें ये टाइटल इसलिए जीतना चाहिए ताकि ये अपने किरदार से किसी रेसलर को आगे बढ़ा सकें। आपको याद होगा कि इनके पिता विंस मैकमैहन भी एक बार चैंपियन बन चुके हैं।
उस समय इस कहानी का इस्तेमाल ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। शेन भी उसी तरह का किरदार कर सकते हैं और वो इस तरह से ना सिर्फ शो को एक्साइटिंग बना देंगे बल्कि एक रेसलर को आगे बढ़ने का मौका भी प्रदान करेंगे।