4- WWE लैजेंड अर्न एंडरसन
अर्न एंडरसन WWE में अपने छोटे से रन में एक टैग टीम कम्पटीटर के रूप में दिखाई दिए थे। हालांकि, जिम क्रॉकेट प्रमोशंस और WCW में एंडरसन ने टॉप कम्पटीटर के रूप में काम किया था। आपको बता दें, एंडरसन टैग टीम चैंपियन और वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियन रह चुके हैं।
हालांकि, एंडरसन को वर्ल्ड चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं थी और उन्होंने अपने इन-रिंग क्षमता, एटीट्यूड के जरिए ही खुद को टॉप गाए के रूप में स्थापित कर लिया था।
3- टेड डिबियस
विंस मैकमैहन ने 80 के दशक में मिलियन डॉलर मैन गिमिक का WWE टेलीविजन पर इस्तेमाल करने का फैसला किया और उन्होंने इस गिमिक के लिए टेड डिबियस को चुना। आपको बता दें, इस गिमिक के जरिए टेड तुरंत ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए।
हालांकि, टेड अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत नहीं पाए और इसके बजाए उन्होंने खुद की चैंपियनशिप बेल्ट तैयार की। देखा जाए तो टेड के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बजाए मिलियन डॉलर टाइटल होल्ड करना उनके पर्सनालिटी को ज्यादा सूट करता था।