#4 एमवीपी
एमवीपी बॉबी लैश्ले के मैनेजर और हर्ट बिजनस के संस्थापक हो सकते हैं लेकिन इनके नाम इस साल जीत की स्थापना नहीं हो सकी है। इन्होंने अब तक सिर्फ तीन मैच लड़े हैं जिनमें से दो तब हुए थे जब मैट रिडल यूएस चैंपियन थे। इन्हें अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जो एक हैरान करने वाली बात है।
एक टैलेंटेड सुपरस्टार को अगर अपने हर मैच में हार मिले तो वो नुकसानदेह है। इस समय एमवीपी चोटिल हैं और ये देखना होगा कि वो कब वापसी करते हैं। उनकी वापसी अगर रिंग में होती भी है तो क्या वो अब उस शेप में हैं कि वो रिंग में रेसलिंग कर सकें। इस बात के बारे में किसी को सही से जानकारी नहीं है।
#3 अकीरा टोज़ावा
एक मैच की अगर बात की जाए तो अकीरा ने उन्हें Raw में नहीं लड़ा है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड इस योग्य नहीं है कि वो एक मैच के लिए भी दावेदारी पेश करें। अगर हम इस आर्टिकल के लिए उनके WWE Main Event में प्रदर्शन को देखें तो वहाँ उन्हें लगातार हार ही मिली है जो सही नहीं है।
रिकोशे, एंजेल गार्ज़ा, स्लैपजैक और ड्रू गुलक से हारने वाले अकीरा अबतक Raw में किसी असली मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। ये इनके काम को कितनी बुरी स्थिति में ड़ालता है वो किसी को अलग से बताने की जरूरत नहीं है। WWE अगर चाहे तो इन्हें अब भी अच्छे रूप में प्रदर्शित कर सकती है।