4)एंजेलो डॉकिंस और 3)मोंटेज फोर्ड - द स्ट्रीट प्रॉफिट्स
साल 2020 की शुरुआत द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने SmackDown टैग टीम चैंपियंस के रूप में की थी। लेकिन नए साल की शुरुआत के एक हफ्ते बाद ही वो डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के हाथों टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवा बैठे। इस बीच उन्होंने फैटल-4-वे टैग टीम मैच जीतकर एक बार फिर टाइटल शॉट हासिल किया, जिसे भुनाने में वो नाकाम रहे।
वहीं पिछले 2 महीने उनके लिए बेहद खराब साबित हुए हैं, जहां टीम के दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स मैचों में परफॉर्म करते देखा गया है। जिनमें जीत से भी उन्हें कोई फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा है।
Edited by Aakanksha